कवर्धा : स्वामी करपात्रीजी स्टेडियम में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता खिलाड़ी स्वस्थ एवं उत्साहपूर्वक खेल में ले रहे हिस्सा

0

स्वामी करपात्रीजी स्टेडियम में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 सॉफ्टबाल बालक-बालिका 14 वर्ष 3 फरवरी से 6 फरवरी 2024 तक आयोजित हो रही है। जिसमें 16 राज्यों से खिलाड़ी शामिल हुए है। जिला शिक्षा श्री एम.के.गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खेल मैदान में रखे टेंकर के पानी पीने से बच्चे बीमार हो जाने की जानकारी समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है, जो भ्रामक एवं असत्य है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन दिवस 3 फरवरी को मैच समापन उपरांत मध्यप्रदेश के एक खिलाड़ी तथा तेलंगाना के एक खिलाड़ी को ट्रेवलिंग एवं खेल एक्जर्सन के कारण उल्टी लगने संबंधी जानकारी दिये जाने पर उन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया था। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें रिलीव्ह कर दिया गया। शेष सभी खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स को मेडिकल संबंधी किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। सभी खिलाड़ी स्वस्थ एवं उत्साहपूर्वक खेल में भागीदारी निभा रहे है। खेल मैदान में प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा व्यवस्था किया गया है तथा शाम के समय आवास व्यवस्था में डॉक्टर भ्रमण कर रहें है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.