भिलाई IIT से लाखों की चोरी , भिलाई के एक कबाड़ी को जेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

भिलाई दुर्ग जेवरा (जनमत)। भिलाई के आईआईटी से लाखो रूपए के लोहे की चोरी का एक मामला सामने आया है जिसमें भिलाई के छावनी से कबाड़ी मन्नू गुप्ता को जेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आपको बता दे की मामले में आईआईटी के एक अधिकारी पर  पुलिस पर शक जिसके बाद से अधिकारी को देर रात थाने बुलाया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना पास बनाए कोई भी गाड़ी अंदर से बाहर आना जाना नहीं कर सकती है वही लाखों रुपए का लोहा चोरी है जिसमे एक डी आई वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है आपको बता दे की जिस कबाड़ी को जेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया उसके भाई अमित गुप्ता को 4 दिन पहले आरपीएफ चरौदा ने कई टन रेल लाईन की चोरी के लिए जेल भेजा है ।

जिले में लंबे अर्से से छावनी का ये कबाड़ी गोदाम बदनाम है ।

छावनी में चल रहा कबाड़ी गोदाम लंबे अर्से से बदनाम है यही नहीं यह पर बीएसपी के तांबे पीतल बोरिया गेट से चोरी के लोहे खपते है । कई बार कार्यवाही लेकिन कबाड़ी छोटी मोटी धाराओं के चलते बच जाता है ।

फिलहाल जेवरा पुलिस मामले में जांच कर रही है और भी कई कबाड़ियों के नाम सामने आने की खबर है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.