विश्व कैंसर दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में एक संगोष्ठी का आयोजन

0

विश्व कैंसर दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा एवं अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया विशेष अतिथि बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम थे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भिलाई 3, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई 3 एंव स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ ओर आर एच ओ ने कैंसर स्क्रीनिंग जांच लक्षण निदान उपचार पर अपने विचार व्यक्त किये खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्तन जांच स्क्रीनिंग मशीन अमेरिका की पद्धति की उपलब्ध है इसके जांच का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है निशुल्क है महिलाओं में स्तन कैंसर, बच्चे दानी का कैंसर,योनि मार्ग का कैंसर, इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी कैंसर होता है मुख का कैंसर, फेफड़ों,रक्त ओर हड्डी का कैंसर,लीवर इत्यादि इन सभी के लिए वास्तविक रूप से तंबाकू,बीडी सिगरेट शराब जैसी चीजें का ज्यादा सेंवन करने एवं अस्वस्थ जीवन शैली प्रमुख कारण है छात्राओं ने इस गंभीर विषय पर अच्छी जानकारी मंच पर शेयर किया है अब इसको जागरूक करने प्रचार प्रसार जरूरी है प्रारंभिक अवस्था में निदान करने से उपचार कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है इस दौरान मुख कैंसर की स्क्रीनिंग,स्तन कैंसर स्क्रीनिंग जांच कैसे करते हैं जानकारी दी गई कार्यक्रम के अंत में बताया गया कि 4फरवरीस से 10फरवरी तक प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में स्तन जांच स्क्रीनिंग शिविर आयोजित रहेगा छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास, स्कूल समन्वयक अखिलेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामली राय चौधरी स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक ओर एएनएम सीएचओ का योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.