नारायणपुर : एलईडी वेन तथा कला जत्था के माध्यम से अंदरूनी क्षेत्रो के ग्रामीणों दी जा रही राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

0

छत्तीसगढ़ शासन जनसपंर्क विभाग द्वारा नारायणपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वेन तथा कला जत्था के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कलाकारों के द्वारा जानकारी रोचक ढंग से शासन की जन कल्याणकारी योजनों की जानकारी दी जा रही है। इसके अंतर्गत 15 फरवरी को जिले के ग्राम मरकाबेड़ा, फरसगांव और छोटेडोंगर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कला जत्था के माध्यम से ग्रामीणों को महतारी वंदन योजनाए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, श्री रामलला दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुषमान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना सहित शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय भाशा में दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.