भाजपा का 10 साल अन्यायकाल साबित हुआ,, एल बी वर्मा “संभावित दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी” कांग्रेस।
दुर्ग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एल बी वर्मा का इस समय चर्चा जोरों पर है वे लगातार मोदी सरकार की जन विरोधी मजदूर किसान विरोधी नीतियों की खुलकर मुखाफ्लत कर रहे हैं । वहीं लोकसभा दुर्ग का संभावित प्रत्याशी के तौर पर उनके शुभचिंतको द्वारा वॉल राइटिंग की खबर भी शहर में व राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके शुभचिंतक , प्रशंसक, समर्थक उन्हें अभी से लोकसभा प्रत्याशी मानकर उनके जीत के लिए अंदर ही अंदर प्रचार प्रसार में जुट गए हैं।