जीआरपी भिलाई –3 थाना क्षेत्र में एक युवक पर बीती गुरुवार की रात हुआ जानलेवा हमला ।
भिलाई चरोदा (जनमत)। गुरुवार की देर रात जीआरपी भिलाई –3 के पुरेना में एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए सर पर लोहे की राड से मारकर लहूलुहान कर दिया जिसमे उसके सर पर गंभीर चोटे आई है जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के सिविल अस्पताल सुपेला ले जाया गया पीड़ित के सर पर 3 टांके आई है । बता दे की पुरेना निवासी सुरेश राउत अपने घर के पास खड़ा था तभी मोहल्ले के रहने वाले युवक ने उसपर लोहे की रॉड से तबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमे उसके सर और हाथ में चोटे आई है , मामले में जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।