कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित (जिला खनिज संस्थान न्यास) डीएमएफटी के लेखाओं के अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2023-24 के कार्य हेतु छत्तीसगढ़ महालेखाकार द्वारा इम्पैनल्ड चार्टड एकाउटेंट फर्मों से कोटेशन दिनांक 15 से 30 मार्च 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता हैं। इस हेतु अभ्यर्थियों को चार्टड एकाउटेंट का अनुभव कम से कम 05 वर्ष का होना आवश्यक है, चार्टेड एकाउटेंट छत्तीसगढ़ महालेखाकार द्वारा इम्पैनल्ड होना चाहिए, इन्हें कोटेशन में अंकेक्षण, शुल्क का उल्लेख जिला स्तर एवं क्रियान्वयन एजेंसी स्तर पर पृथक-पृथक स्तर पर करना है, अंकेक्षण के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा, अंकेक्षण कार्य के पश्चात् ऑडिट रिपोर्ट 01 माह के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस हेतु किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कलेक्टर सह अध्यक्ष (प्रबंधकारिणी समिति) जिला खनिज संस्थान न्यास कोण्डागांव का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.