स्वाधीनता दिवस के 79 वें वर्षगांठ पर रेल सुरक्षा बल द्वारा बिलासपुर में बैंड डिस्प्ले आयोजित,,

रेलवे सुरक्षा बल भिलाई द्वारा फ्लैग मार्च 

0

स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के मद्देनज़र यात्रियों की सुरक्षा एवं स्टेशन परिसर में सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई द्वारा 14 अगस्त 2025 को भिलाई पावर हाउस एवं भिलाई रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 14 अगस्त 2025 को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शासकीय रेलवे पुलिस के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान शासकीय रेलवे पुलिस थाना भिलाई के निरीक्षक श्री आर.के. बोरझा अपने पुलिस कर्मियों के साथ तथा रेलवे सुरक्षा बल भिलाई से निरीक्षक मनीष कुमार अपने बल सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं अप एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में चेकिंग की गई। लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता संदेश दिए गए तथा HHMD के माध्यम से यात्रियों के सामान की जांच की गई।

ह अभियान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने एवं यात्रियों को निश्चिंत व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित किया गया। यात्रियों से अपील की गई कि वे सतर्क रहें, नियमों का पालन करें, अनजान व्यक्ति से खाद्य सामग्री न लें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं और तत्काल इसकी सूचना शासकीय रेलवे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 1512, रेल सुरक्षा बल को या रेल मदद टोल फ्री नंबर 139 पर दें। जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.