भिलाई 3 मस्जिद के सदर हाजी शेख मुख्तार ने मोहल्ले वासियों को मीठी सिवाई खिलाकर गले मिल मुबारकबाद दी
ईद-उल-फितर की नमाज़ एकता नगर भिलाई 3 में उमर फारुख (रजि) वेलफेयर सोसायटी एकता नगर भिलाई 3 में मौलाना मोइनुद्दीन ने पढाई उसके बाद भिलाई चरोदा सहित सूबे ओर मुल्क के लिए खुशहाली तरक्की ओर अमन की दुआ किया गया मस्जिद के सेक्रेटरी हाजी जमील अहमद ने बताया कि नमाज़ के पूर्व मौलाना मोईनुद्दीन ने कहा के सभी को अल्लाह से डर कर उसकी भेजी गई किताब कुरान मजीद को अनुवाद से पढकर हज़रत मोहम्मद सल्लाहुअलैहिसल्लम वाली पाकीजा तरीके पर जिंदगी गुजारने की जरूरत है कुरान मानवता के लिए सीधा रास्ता बताने वाली है मुल्क मे सभी धर्मों जातियों के साथ मिलकर भाईचारे को कायम करना हम सभी की जिम्मेदारी है सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारक दिया एकता नगर भिलाई 3 मस्जिद के सदर हाजी शेख मुख्तार ने मोहल्ले वासियों को मीठी सिवाई खिलाकर गले मिल मुबारकबाद दी मस्जिद के बाहर टेंट लगाकर जनमानस के लिए सेवाई खिलाने की व्यवस्था रखी गई थी इस अवसर पर कमेटी के सदस्य सदर हाजी शेख मुख्तार सेकेट्री हाजी जमील अहमद, हाजी शकील अंसारी इजहार भाई, एहतेशाम,ए एल अतीफ, सोहेल,नियाज़ ,शोएब सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।