चरोदा का एक युवा बना रहा लोगो का महादेव बुक के लिए बैंक अकाउंट,, कमीशन देकर चला रहा ऑनलाइन सट्टा पैनल?
भिलाई चरोदा (जनमत)। भिलाई 3 के चरोदा का एक युवक बैंक अकाउंट खुलवाकर महादेव आईडी की चल रही पैनल को बेचने की खबर सूत्रों में बता दें कि ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक में पैनलों के लिए इन दिनों ओडिसा , बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक , सहित कई राज्यों में धड़ा धड़ बैंक अकाउंट दलालों के माध्यम से खुलवाया जा रहा है जहा एक और केंद्र और राज्य सरकार महादेव बुक को लेकर ढीली पड़ी है तो दूसरी तरफ महादेव बुक के लिए दलाल रखकर गरीब मासूम लोगो के बैंक आईडी का गलत इस्तेमाल करने की खबर है ।
सुपेला खुर्सीपार, नेहरूनगर, कोहक़ा, के युवा महादेव के चलने वाले पहली में बैंक पासबुक की दलाली कर रहे है । महादेव बुक के लिए प्राइवेट बैंकों से सीधा बैंक अकाउंट बनवाया जा रहा है वही इन बैंक विडोरल लाखो रुपए तक आ रहे है ।
सुत्र बताते है गरीब व्यक्ति के खाते में आए रकम को बैंक डेबिट सीस तो कृति है लेकिन बिना किसी कानूनी दस्तावेजी के ही अंदरूनी सेटिंग के जरिए सीस हटाकर ट्रांजेक्शन कर दिया जाता है ।
जिसमे बैंक में कार्यरत कर्मचारियों वह मैनेजर की भी साथ गांठ से हो रहा है।