कमीशन के खेल में करोड़ों का एक्सरे मशीन हो रहा ठप,, सुपेला लाल बहादुर के मरीजों को जाना पड़ता है”” सुधीर एक्सरे””,, जांच का विषय?
भिलाई दुर्ग (जनमत) दुर्ग जिले के सुपेला लाल बहादुर शासकीय हॉस्पिटल में जन सुविधा को ताक में रखकर शासन ने मरीजों के लिए एक्सरे मशीन लगवाया लेकिन एक्सरे का टाइम निर्धारित कर रखा गया है जिसका फायदा डॉक्टरों के द्वारा प्राईवेट एक्सरे सेंटरो में भेज कर कमीशन का खेल खेला जाता है , आपको बता दे की अधिकतर मरीजों का एक्सरे, सोनोग्राफी के लिए बाहर सुधीर एक्सरे भेजा जाता है ।
सनद रहे है कुछ दिन 2 से 3 महिने पहले सुधीर एक्सरे का बैनर हॉस्पिटल परिसर में लगा कर प्रमोशन करने की खबर एक न्यूज पोर्टल में छपी थी बावजूद इसके मरीजों को आए दिन बाहर भेज कर कमीशन का कारोबार किया जा रहा है।
आज एक मरीज ने इसकी शिकायत जनमत के रिपोर्टर से की है मरीज ने बताया कि एक्सरे करवाने आया था लेकिन मशीन बंद है कहकर बाहर सुधीर एक्सरे की पर्ची बना कर दे दिया , गरीब आदमी शासकीय सुविधा का लाभ लेने सरकारी अस्पताल पहुंचता है लेकिन कमीशन के चक्कर में प्राईवेट सेंटरो में भेज दिया जाता है।