UP के माफियाओं से साथ गांठ कर भेज रहा था पुलिस की गोपनीय जानकारी,, हुआ बर्खास्त?

0

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने सिरगिट्टी थाना के आरक्षक बबलू बंजारे को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरक्षक का नाम खूंखार अपराधियों से जुड़ा पाया गया। जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है। आरक्षक बबलू बंजारे पुलिस में रहते हुए गुंडों के लिए मुखबिरी करता था। जब जांच की गई तो उसके चैट और कॉल रिकॉर्ड को खंगालने पर यह बात सामने आई। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने उसे बर्खास्त कर दिया है।

 

बीते दिनों थाना हिर्री क्षेत्रान्तर्गत रतनपुर बाईपास स्थित ग्राम बेलमुण्डी के पास खूंखार अपराधियों के पिस्टल, देशी कट्टा और चापड़ से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने की सूचना पर बिलासपुर पुलिस ने 10 अपराधियों को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसमें जब्बार गौरी, इमरान कुरैशी, विनोद कुमार धृतलहरे, तरसेलाल भगत, अजमेरी, मो.फरमान, वाजीद कुरैशी, साकीब कुरैशी, नवील खान, दानिश कुरैशी शामिल थे। अभियुक्त जब्बार गौरी उत्तर प्रदेश का खतरनाक अपराधी है। जिसके विरूद्ध गैगस्टर एक्ट सहित अनेक गंभीर किस्म के अपराध पंजीबद्ध हैं। इमरान खान भी उत्तरप्रदेश का ही निवासी है। अपराधियों ने हथियार से लैस होकर रेड करने गई। पुलिस टीम को चुनौती देते हुए गोली मारने की धमकी देने का दुस्साहस किया था। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में आरक्षक 1187 बबलू बंजारे, थाना सिरगिट्टी के फोन से लगातार संपर्क में रहने और इस प्रकार प्रथम दृष्ट्या आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता उजागर होने पर उसे 12 मई को निलंबित किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.