छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोर दो कर्मचारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोर दो कर्मचारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राज्य संपरीक्षक कार्यालय के उप संचालक दिनेश कुमार और सहायक संपरीक्षक होमन कुमार को 6 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित रिसाली नगर निगम का रिटायर्ड कर्मचारी है, उसके पेंशन प्रकरण की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए आरोपियों द्वारा 10 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी।

 

पीड़ित देवव्रत देवांगन निगम सचिव के पद पर नगर पालिक निगम रिसाली (भिलाई) में पदस्थ था। एसीबी रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी कि सेवानिवृत्त के बाद भी उसका पदोन्नत पद पर वेतन निर्धारण/सत्यापन उप-संचालक, राज्य संपरीक्षा कार्यालय दुर्ग में लंबित है। इस वजह से पेंशन एवं अन्य भुगतान नहीं मिला है। प्रार्थी राज्य संपरीक्षा कार्यालय दुर्ग में पदस्थ आरोपी दिनेश कुमार उप संचालक (संपरीक्षा) और होमन कुमार सहायक संपरीक्षक से कई बार मिला, लेकिन उनके द्वारा सत्यापन नहीं किया गया। दस्तावेज आगे बढ़ाने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते आरोपियों को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान प्रार्थी के निवेदन पर आरोपी 6000 रिश्वत लेने को सहमत हो गए। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया जिसमें राज्य संपरीक्षा कार्यालय दुर्ग में पदस्थ आरोपी दिनेश कुमार उप संचालक (वित्त) और आरोपी होमन कुमार सहायक संपरीक्षक फंस गए। एसीबी ने 6000 रुपये रिश्वत लेते आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Leave A Reply

Your email address will not be published.