सुपेला हॉस्पिटल में खाने के ठेके में की गई लापरवाही,, नियम में नहीं एक भी माप दंड?
सुपेला लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में मरीजों के निशुल्क भोजनचाय नाश्ता के ठेके में गड़बड़ी की खबर सूत्रों में है , सुत्र बताते हैं कि नियम विरुद्ध ठेका खोला गया 3 टेंडरों में ठेके खुलने थे लेकिन 2 ही टेंडर प्रक्रिया में ठेका खोला गया है , वही जिस व्यक्ति को समूह के रूप में यह ठेका दिया उसके कागजात अधूरे है निविदा में 100 बिस्तरों का अनुभव की बात सामने आई है लेकिन ठेका समूह के पास अनुभव नहीं होने खबर है वही कई कागज़ी नियमों में समूह के टेंडर निविदा अधूरे है । बावजूद इसके शासकीय हॉस्पिटल मैनेजमेंट के द्वारा ठेका निर्धारित किया गया है।
जिसकी शिकायत कलेक्टर और सीएमएचओ कार्यालय में दी गई है , जिस तरह नियमों को ताक रखकर टेंडर खोला गया है उससे हॉस्पिटल मैनेजमेंट की मिली भगत लग रही है फिलहाल अभी तक हॉस्पिटल प्रभारी को इस बात की जानकारी नहीं ?