उल्टी-दस्त से एक के बाद एक मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया

0

सुकमा जिले के चितलनार ग्राम पंचायत में बीते 15 दिनों के भीतर उल्टी-दस्त से सात ग्रामीणों की मौत हो गई है. पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया था, लेकिन बीते चार दिनों में हुई चार लोगों की मौत ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है.

 

ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत चितलनार में 8 सितंबर को बाढ़ आई था, जिसमें पूरा गांव जलमग्न हो गया था. समय के साथ गांव बाढ़ से निजात तो पा गया, लेकिन उसके बाद उल्टी-दस्त का कहर शुरू हो गया. बीते 15 दिनों के दौरान 7 ग्रामीणों की मौत गवाह है कि गांव में कहीं कुछ गड़बड़ है, जिसका पता ग्रामीण तो दूर जिला प्रशासन भी लगाने में असमर्थ है.

 

मिली जानकारी अनुसार, सुकलु पिता घेनवा 61 वर्ष की मृत्यु उल्टी-दस्त से 8 अक्टूबर, सुकरी पति सोनू 58 वर्ष की मृत्यु बीपी से 12 अक्टूबर, दशमी पति सुरेंद्र 27 वर्ष की मृत्यु उल्टी-दस्त से 13 अक्टूबर, चैतू पिता सुखरा 45 वर्ष की मृत्यु बीपी से 15 अक्टूबर, सुकरी पति सुकलु 58 वर्ष की मृत्यु मेंटल प्रॉब्लम से 14 अक्टूबर और झिरमिटी पति लच्छिन्दर 50 वर्ष उल्टी-दस्त से मौत 6 अक्टूबर को हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.