सुत्र:– एक लंबे अर्से से चल रहा ट्रांसपोर्ट नगर में लोहे की बोली का कारोबार, लोह व्यवपार में संलिप्त कारखाना मालिक बनते है हिस्सा।

0

भिलाई चरौदा (जनमत)। दुर्ग जिले का ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में देर रात अवैध लोहे की बोली लगने की खबर है सुत्र बताते हैं कि क्षेत्र से हर हफ्ते कई टन अवैध चोरी के लोहे की खेप बड़े बड़े लोह उद्योग से जुड़े लोह गलाने वाली कंपनियों में सीधा बोली लगाकर बेची जाती है । जिसमें क्षेत्र के कई नामी गिरामी लोहा कबाड़ी की भी भूमिका दिखती है , यही नहीं पुलिस विभाग से जुड़े कुछ चाटुकार भी इस अवैध गोरखधंधे में मलाई खाने देर रात पहुंचते है ।

आपको बता दे कि ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर इंजीनियरिंग पार्क तक सड़क किनारे ये गाड़िया खड़ी रहती है वही लाखों का चोरी का स्क्रैप, लोहा सहित अन्य चोरी के लोहे बड़े ही शातिर तरीके से खपाने के लिए ठेकदारों और कुछ चोरों की मदद से सारा लोहा लंबी बोली के साथ मलाई बाटकर निकाल दिया जाता है ।

शेष अगले अंक में………….. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.