रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही तीन व्यक्तियों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।

0

रायपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर निजात अभियान चलाया है। इस अभियान में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

गिरफ्तारी की जानकारी

 

तीन व्यक्तियों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम जगजीत सिंह उर्फ सनी, संदीप सिंह उर्फ सोनू और सुखराज सिंह उर्फ सुख्खा हैं।

उन्होंने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा को पंजाब से लाना बताया।

आरोपियों के कब्जे से 26 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन जप्त किया गया।

इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई में अप.क्र 806/2024 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपियों की जानकारी

 

जगजीत सिंग उर्फ सनी, पिता सरदार मुख्तार सिंग, उम्र 32 वर्ष, निवासी गांब परोवल, जिला तरणतारन, थाना गोविदवालसाहिब, पंजाब।

संदीप सिंग उर्फ सोनू, पिता बलविंदर सिंग, उम्र 32 वर्ष, निवासी गांव परोवल, जिला तरणतारन, थाना गोविंदवालसाहिव, पंजाब।

सुखराज सिंग उर्फ सुख्खा, पिता करनदीप सिंग, उम्र 26 वर्ष, निवासी गांव परोयल, जिला तरणतारन, याना गोविंदवालसाहिब, पंजाब।

Leave A Reply

Your email address will not be published.