पूरा प्रदेश एक तरफ बाबा गुरु घासीदास की जयंती में लगा तो वहीं दूसरी तरफ के पी एस स्कूल वार्षिक पुरस्कार आयोजित कर रही हैं।
भिलाई (जनमत) आज 18 दिसबर बाबा गुरूघासी दास जी की जयंती का पुण्य पर्व पूरा देश प्रदेश मना रहा है वही राज्य सरकार मुख्यमंत्री सहित
सभी लोग अपने जैतखाम में आज ध्वज लगायेंगे बाबा की जगह जगह पूजा हो रही इस अवसर पर सभी संस्थान बंद है सरकारी अवकाश घोषित हे लेखिन सरोना (रायपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल) आज वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम कर रही है, ऐसे वे छात्र और उनके परिजन जो अपने घरो में जैतखाम में बाबा की पूजन करने में लगे है, वे कैसे शामिल होंगे संचालक शिक्षण संस्था सहित माननीय शिक्षामंत्री को इस स्कूल के विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिए।