छत्तीसगढ़ जन अधिकर मोर्चा के कुम्हारी टोल हटाने धरना बाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने टोल हटाने गडकरी को पत्र लिखा ।
छत्तीसगढ़ जन अधिकर मोर्चा के कुम्हारी टोल हटाने धरना बाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने टोल हटाने गडकरी को पत्र लिखा ।
जन अधिकार मोर्चा द्वारा कुम्हारी के अवैध टोल नाका हटाने 11 दिसंबर से 3 दिवसीय धरना आंदोलन कर पुनः ३० जनवरी से आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए केंद्रीय मंत्री गणकरी ,मुख्यमंत्री छ.ग के नाम ज्ञापन सौंपा गया, इस आंदोलन को भाजपा कांग्रेस सहित सभी दलों ट्रांसपोर्टरों का समर्थन मिला है।
और अब 2 दिन पहले प्रदेश में कई बार मंत्री विधायक अब रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गणकरी से मुलाकात कर कुम्हारी के अवैध रूप से संचालित टोल को बंद करने सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।