पुरानी रंजिश की बात को लेकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आज गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना पांडुका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपरा तर्रा रोड दानी तालाब के पास एक युवक का संदिग्ध हालत में शव प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा संबंधित थाना प्रभारी पाण्डुका को घटना के संबंध में विस्तृत जांच करने हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी पांडुका के द्वारा अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम कोपरा पहुंचकर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों एवं आसपास के गवाहों से पूछताछ करने पर मृतक की हत्या करने के संबंध में बात का खुलासा हुआ जिस संदेही आरोपी चुम्मन लाल वर्मा एवं सुरश्याम तारक के विरुद्ध हत्या का मामला धारा 103(1) 3(5) BNS Act दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.2024 को सूचक गोलू विश्वकर्मा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा छोटा भाई शिव कुमार विश्वकर्मा उर्फ माइकल प्रतिदिन की तरह काम में गया था। मृतक शिवकुमार ने अपने भाई को घर जाने को बोलकर मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं का कर गढाही चौक के पास रुक गया जो रात भर घर नहीं आने पर सुबह अपने दोस्त के साथ सोच के लिए तालाब दानी तालाब तालाब गया था जहां पर तालाब के किनारे एक व्यक्ति पीला टी-शर्ट पहन पानी के ऊपर उफला देखा जिसे नजदीक में जाकर देखा तो अपना छोटा भाई शिव कुमार का हो ना पाया जिसकी सूचना पर थाना पांडुका में मर्ग क्रमांक 42/2024 धारा 194 BNSS कायम जॉच कार्यवाही मे लिया गया। दिनांक 18.12.2024 को मृतक शिवकुमार विश्वकर्मा उर्फ माईकल के शव का सीएचसी राजिम मे पीएम कराकर पीएम कर्ता डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया शार्ट पी. एम. रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतक के मृत्यु गला घोटने के कारण होना लेख किया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103 (1) बीएनएस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान संदेह के आधार पर आरोपीगण 01. चुम्मन लाल वर्मा, 02. सुरश्याम तारक से पुछताछ करने पर दिनांक 17.12.2024 के रात्रि करीबन 08.00 बजे दोनो पुरानी रंजिश की बात को लेकर मृतक शिव कुमार की हत्या करने की योजना बनाकर अपने मोटर सायकल होण्डा साईन क. सीजी 04 केसी 9902 में खोजते हुये तर्रा रोड जाते समय दानी तालाब कोपरा के पास शिवकुमार विश्वकर्मा मिला जिसे जमीन में गिराकर दोनो मिलकर गला दबाकर हत्या कर शव को दानी तालाब में फेंकना कबूल किया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत समक्ष गवाह के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना पांडुका पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
*नाम आरोपी*
01) चुम्मन लाल वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कापरा थाना पांडुका
02) सुरश्याम तारक पिता गंगाराम तारक उम्र 40 वर्ष निवासी कोपरा थाना पांडुका