भिलाई 3 मंडल मे फुका गया राहुल गाँधी का पुतला
राहुल गाँधी द्वारा सासंद भवन मे हमारे देश के गृह मंत्री अमित शाह ज़ी के सविधान वाले बयान को गलत रूप से प्रस्तुत कर उनकी क्षवि ख़राब करने की कोशिस की गयी एवं राहुल गांधी के धक्का से सासंद प्रताप चंद सारंगी ज़ी के घायल होने पर राहुल गाँधी के विरोध मे भिलाई 3 मंडल युवा मोर्चा के नेतृत्व मे पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया,
जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव वाहन समिति सदस्य एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री मिथलेश यादव ज़ी, पूर्व महामंत्री गोविन्द नंदी ज़ी, जिला के पदाधिकारि अंकित यादव ज़ी, संजू मानिकपुरी, यशवंत सिंह,प्रेम मिश्रा ज़ी,इंद्रजीत, विनय, आकाश, ओम, करण,वासु, साहिल, अंशु एवं सैकड़ों की संख्या मे युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।