ANTF टीम एवं मैनपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से 15 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यी तस्कर को धर दबोचा।

0

जिला स्तर पर ANTF (Anti Narcotics Task force) टीम गठित कर अवैध गांजा एवं नारकोटिक ड्रग्स की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने के संबंध मेंं निर्देश दिए थे।

जिसके परिपालन में ANTF Team समस्त थाना क्षेत्रों में अपने टीम को सक्रीय किए थे। जो आज दिनांक 18.12.2024 को अवैध गांजा की बिक्री के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर ANTF Team एवं थाना मैनपुर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाह कर 15 किलो ग्राम गांजा को आरोपी के कब्जे से जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 18.12.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति रायलढाबा मैनपुर NH 130 C के पास अपने-अपने बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे है और ग्राहक का इंतजार करते खडे हैं कि उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ANTF के टीम एवं मैनपुर पुलिस टीम द्वारा रायलढाबा मैनपुर मेन रोड NH 130 C के पास घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों को पकड़ा कर दोनों संदेहीयों का बैग को चेक किया गया जो चेक करने पर अवैध गांजा मदाक पदार्थ रखा होना पाया गया , दोनों संदेहियों का नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) जितेन्द्र मेहर पिता अरून मेहर उम्र 22 साल साकिन ग्राम हाण्डा खालपाडा थाना जुनागढ जिला कालाहाण्डी (उडीसा)

(2) महेश कुमार दास पिता शशीभूषण दास उम्र 30 साल साकिन ग्राम भितिरीबहली (इंजलीबहली) थाना जुनागढ जिला कालाहाण्डी (उडीसा) का रहने वाले बताये दोनों के कब्जे से खाखी रंग के टेप से लिपटा 15 किलो ग्राम गांजा किमती लगभग 1,50,000 रू. को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध विवेचना में अग्रिम कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में ANTF टीम एवं थाना मैनपुर पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

 

*नाम आरोपी :-*

(1) जितेन्द्र मेहर पिता अरून मेहर उम्र 22 साल साकिन ग्राम हाण्डा खालपाडा थाना

जुनागढ जिला कालाहाण्डी (उडीसा)

(2) महेश कुमार दास पिता शशीभूषण दास उम्र 30 साल साकिन ग्राम

भितिरीबहली(इंजलीबहली) थाना जुनागढ जिला कालाहाण्डी (उडीसा)

 

*जप्त समाग्री-*

15 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ किमती लगभग 1,50,000 रूपये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.