भिलाई में बांग्लादेशी कौन है स्वाति? ओर केयर टेकर बॉयफ्रेंड जो किराए के मकान में फर्जी तरीके से छुपा रही अपनी आईडेंटिटी?

0

भिलाई जनमत। बांग्लादेशी तलाश करने जिस तरह से दुर्ग पुलिस लगातार कस्बा छुगियों और किराया दारों की पहचान में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के स्मृति नगर थाना क्षेत्र के कोहका क्षेत्र में एक बांग्लादेशी महिला के द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवा कर किराए में रहने की खबर है सूत्र बताते हैं कि स्मृति नगर के एक निजी हॉस्पिटल में केयर टेकर का काम करने वाले बॉयफ्रेंड के द्वारा किराए के मकान में रखकर देश व प्रदेश के साथ राष्ट्रद्रोह जैसा कूट रचा जा रहा है । 

राशिका नामक युवती जिसे बांग्लादेश और भारत की सीमा पर बॉर्डर में गिरफ्तार किया गया था जिसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड में स्वाति नाम से बनाकर छुप के रहने की खबर है , आपको बता दे कि बीते 5 सालों में देश के कई राज्यों में शरण ले कर बांग्लादेशी युवतियों से यहां के कुछ दलाल वेश्यावृति जैसे कुकर्म करवा रहे है यही नहीं दुर्ग भिलाई सुपेला खुर्सीपार रायपुर में कई जगहों पर बांग्लादेश सहित कई राज्यों की युवतियों को इस अवैध देह व्यापार में धकेल कर काम करवाया जा रहा है । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.