चाकू की नोंक पर लूट करने वाले 2 आरोपियों को भिलाई 3 पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भिलाई । पुरानी भिलाई पुलिस ने एक त्वरित कार्यवाही में लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में निर्माणाधीन प्लाट में मध्य रात्रि लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार, घटना की रात अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी एजाज आलम के पास आकर चाकु दिखाकर प्रार्थी को उसके पास जो भी है उसे मांगने लगा। जब प्रार्थी ने कुछ भी नहीं है बोला तो उसके उपर चाकु से वार कर दिया जिससे किसी तरह प्रार्थी ने अपने आप को बचाया। उतने में अन्य दो व्यक्ति भी अपने हाथ में चाकु लेकर प्रार्थी के पास आये और उसके चाकु दिखाकर जबदरस्ती प्रार्थी के पैंट में रखे नगद 4400 रुपये को लूट कर भागे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महाराजा देवार और निकेत देवार ने अपने अन्य साथी शेखर और कजरी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त चाकु को पुलिस के सामने पेश किया और लूट की रकम में से अपने अपने बंटवारा में मिले पैसों को भी पुलिस के सामने पेश किया।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। अन्य दो फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।