सिविल इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल: कॉलर में लगा रखा था माइक्रोकैमरा और वॉकी- टॉकी

0

न्यायधानी के सरकंडा मुक्तिधाम स्थित शिवदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर की परीक्षा के दौरान ‘मुन्नाभाई स्टाइल’ में हाईटेक नकल का भंड़ाफोड़ हुआ है, जब परीक्षा केंद्र में बैठी युवती को रंगे हाथ पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि ऑटो में बैठी उसकी साथी वॉकी-टॉकी व वीडियो कॉल के जरिए सवाल-जवाब करवा रही थी, जबकि परीक्षा में बैठी युवती कैमरे द्वारा प्रश्न पत्र दिखा रही थी।

 

स्थानीय एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने हाल में बैठी धोखेबाज को फ्लैग ऑफ किया। दोनों जशपुर जिले की युवतियां धर दबोची गईं, जिनके साथ बड़ी नकल मंडली का लिंक होने की आशंका जताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद शासन द्वारा तुरंत जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.