वीर बाल दिवस भिलाई 03 मंडल सिंधु भवन में हुवा सम्पन
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय आव्हान पर आज 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन सिंधु भवन भिलाई-3 मे किया गया..कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चार साहबजादो के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा चरोदा मण्डल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जेठानी एवं अध्यक्षता भिलाई-3 मंडल के अध्यक्ष श्री वरुण यादव जी थे एवं विशिष्ट अथिति के रूप मे श्याम सुंदर जयसवाल, तुलसी ध्रुव जी थे..श्रीमती सुषमा जेठानी जी ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चारो साहबजादो के धर्म और सिद्धांत की रक्षा के लिए दिये गए सर्वोच्च बलिदान को नमन किया.. इस कार्यक्रम मे सीख समाज के वरिष्ठजन पार्षद प्रेमलता चंद्राकर, धनेश्वरी साहू, तोरण सोनी एवं भाजपा युवा मोर्चा के महेंद्र साहू, अभिषेक शर्मा, दीप पटेल, हुपेंद्र, गगन आदि सम्मिलित हुए.कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय साहू ने किया तथा आभार व्यक्त पार्षद गुरूचरण सिंह जी ने किया ।