61 लाख और केस खत्म, रेप के मामले में रायपुर के व्यवसाई विनोद केडिया से लिए 10 लाख।
सरगुजा । सरगुजा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रेप केस को खत्म करने के लिए 61 लाख रुपए का सौदा तय हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उनके पास से 10 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
इस मामले में एक महीने पहले सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाने में एक युवती ने रायपुर के व्यवसायी विनोद केडिया के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने बताया था कि विनोद केडिया से उसकी पहले पहचान हुई थी और आरोपी उसे मैनपाट के रिसॉर्ट में ले गया था, जहां उसके साथ रेप किया गया था।
इस मामले में पुलिस जांच में जुटी थी, लेकिन इसी दौरान युवती और उसके साथियों ने विनोद केडिया से समझौता करने का फैसला किया और 61 लाख रुपए का सौदा तय हुआ। इस सौदे में 21 लाख रुपए टोकन मनी के रूप में दिए जाने थे।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई और उन्हें अनन्या होटल के पास पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं और आगे की जांच जारी है।