छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 5 कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई है, मृतकों में 2 युवतियां और 3 युवक शामिल हैं।
यह हादसा भानुप्रतापपुर- अंतागढ़ मार्ग पर पर हुआ है। स्कॉर्पियो ने 2 बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर शराब के नशे में स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आ रही 2 बाइकों को जोरदा टक्कर मार दी। इसमें 3 युवक और 2 युवतियों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाचों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है।
वाहन चालक हिरासत में
सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और तुरंत स्कॉर्पियो वाहन चालक को हिरासत में लिया। मृतकों में से 4 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि 1 की शिनाख्ती करने में पुलिस जुटी हुई है।