श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी, न्यू खुर्सीपार से आरंभ हुआ।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी, न्यू खुर्सीपार से आरंभ हुआ।
सुबह अरदास और शबद कीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसने संगत के दिलों में गुरु जी की शिक्षाओं और आध्यात्मिकता का प्रकाश फैलाया।
गुरु ग्रंथ साहिब जी को पालकी साहिब पर सवार कर, पंच प्यारे की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। संगत ने बड़ी श्रद्धा और जोश के साथ इसमें भाग लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 150+ वालंटियर्स ने यूथ सिख सेवा समिति के तत्वावधान में सेवा दी।
यूथ सिख सेवा समिति ने गुरुओं द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा का लंगर का आयोजन किया। इस विशेष आयोजन में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को आवश्यक शिक्षा सामग्री प्रदान की गई। निश्चित ही यह कदम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। समिति का यह प्रयास प्रेरणादायक है और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक होगा ।
हम गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी प्रबंधक कमेटी, एवं गुरु सिंघ सभा कमेटी सेक्टर 6 एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों व छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई, दुर्ग अध्यक्ष – जसवीर सिंह चहल जी , महासचिव – गुरुनाम सिंह जी , सिख युथ सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू , महासचिव जसवंत सिंह सैनी,, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, हरनेक सिंह रणजीत सिंह , त्रिलोचन सिंह सिद्धू एवं स्त्री सत्संग जथो का सहित छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग के वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी,, पलविंदर सिंह रंधावा, तेजिंदर सिंह हुंदल , जसबीर सिंह सैनी, अरविंदर सिंह खुराना, निर्मल सिंह,इंद्रजीत सिंह सैनी, बलदेव सिंह, बीबी कुलवंत कौर जी , बलजीन्दर सिंह कलेर,, हरपाल सिंह, सुच्चा सिंह , बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह जस्सा ,कुलवंत सिंह,राजू सिंह सरपाल,, एवं सभी छत्तीसगढ़ सिख पंचायत वरिष्ठ मेंबरों, पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं।