आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर, कार-बाइक की कीमत में भी होगी बढ़ोतरी

0

आज 2025 की पहली तारीख है। हर महीने के पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होते है। इसी क्रम में आज से फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई 123पे के माध्यम से लेन-देन करना और भी आसान हो जाएगा। अब एक बार में 10,000 रुपये तक का लेन-देन किया जा सकेगा, जबकि पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी।

 

यह बदलाव उन उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जिनके पास इंटरनेट की सीमित पहुंच है और जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते। यह कदम भारत के डिजिटल भुगतान को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अक्टूबर 2024 में सर्कुलर जारी करके लागू किया है।

पेंशनधारकों के लिए भी बदलाव

ईपीएफओ के पेंशनधारकों के लिए भी 1 जनवरी से महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक के एटीएम से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं और इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) भी लागू हो गई है। इससे पेंशनधारकों को अपनी पेंशन प्राप्त करने में अधिक सहजता होगी, चाहे वे कहीं भी हों। 78 लाख पेंशनधारकों को इस प्रणाली से लाभ होगा, जो अब स्थान बदलने या बैंक शाखा बदलने के बाद भी बिना किसी परेशानी के अपनी पेंशन निकाल सकते हैं।

कारों और अन्य वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी

जनवरी 2025 में कारों और अन्य वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी भी लागू हो गई है। इस वृद्धि के पीछे मैन्युफैक्चरिंग लागत और ऑपरेशनल खर्चों का असर है। प्रमुख ऑटो कंपनियां जैसे मारुति सुज़ुकी, हुंडई, महिंद्रा और एमजी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है, जिससे कार खरीदने वालों को कुछ अधिक खर्च करना पड़ेगा।

किसानों के लिए भी अहम बदलाव

इसके अलावा, किसानों के लिए भी एक अहम बदलाव हुआ है। अब किसान बिना गारंटी के बैंक से 2 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकेंगे, जो पहले 1.60 लाख रुपये तक सीमित था। यह बदलाव किसानों के लिए कर्ज लेने को और आसान बनाएगा, जिससे वे अपनी खेती के लिए जरूरी फंड जुटा सकेंगे और खेती की बढ़ती लागत का सामना कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.