बिलासपुर में नए साल की पहली सुबह हत्या की वारदात: युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई

0

बिलासपुर । बिलासपुर में नए साल की पहली सुबह हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। मुरुम खदान अटल आवास, अशोक नगर में एक युवक की खून से सनी लाश मिली, जिसकी पहचान रोजी-मजदूरी करने वाले चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है।

 

युवक के गले में चोट के निशान होने की वजह से हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

बिलासपुर जिले में बीते साल क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सालभर के दौरान 48 हत्या की घटनाएं सामने आईं, जबकि 2023 में हत्या के 36 मामले सामने आए थे। पुलिस का दावा है कि नागरिकों की सुरक्षा में उसकी बराबर की मुस्तैदी रही और चोरी जैसी घटनाओं में कमी आई है, लेकिन हत्या जैसे वारदातों में इजाफा चिंता का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.