GRP क्षेत्र पुरैना में जमकर बिक रहा शराब और गांजा,, नशे में ढीली दिख रही GRP पुलिस की पकड़?

0

भिलाई चरौदा (जनमत)। सूखे नशे सहित शराब और गांजा पर नकेल कसने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के सख्त निर्देश है बावजूद इसके पुरैना स्टोर पारा में धड़ल्ले से दारू और गांजा सहित अन्य नशे का कारोबार फल फूल रहा है , बता दे कि स्टोर पारा पुरैना भिलाई 3 GRP थाना क्षेत्र में आता है ऐसे में रेल एस पी की सख्ती के बावजूद भी सट्टे पट्टी के कारोबार में सलंग्न रहे जयराम दारू के कारोबार और किसी उमेश नमक युवक के द्वारा गांजे के कारोबार को चला कर नशे को बढ़ावा देने की खबर सूत्रों में है, सूत्र बताते हैं कि जिस तरह से दुर्ग पुलिस लगातार नशे पर नकेल कसने अथक प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ श्रमिक बस्ती पुरैना में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने विफल नजर आ रही हैं। जिसके चलते क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा मिल रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.