दुर्ग में ट्रक की टक्कर से बुलनोज के साथ लगे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण क्षतिग्रस्त, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

0

दुर्ग।टोल प्लाजा के पास एन एच 53 में चल रहे कार्य के दौरान ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टोल प्लाजा क्षेत्र में लेन क्रमांक 1 में लगे कंक्रीट बुल नोज को ठोकर मार दिया। इससे बुल नोज के साथ लगे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी दिव्यांशु पांडेय वार्ड नंबर 28 आनंद चौक पचरी पारा दुर्ग निवासी है। वह शिवनाथ एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग बायपास टोल प्लाजा में रूट संचालन अधिकारी के पद पर कार्यरत है। टोल प्लाजा के पास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ट्रक क्रमांक के ए 04 एसी 7099 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए कांक्रीट बुलनोज को टक्कर मार दिया। इससे बुलनोज के साथ लगे सेफ्टी उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टीएमएस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.