गेट के लिए लिया चंदा, हुई मारपीट दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज।
दुर्ग। मोहल्ले की गली में लोगों द्वारा चंदा एकत्र कर लगाए गए गेट को लेकर आपस में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है ।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 115 (3), 291, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि छगनलाल कामडे़ गाड़ी चलाने का काम करता है। उसके मोहल्ले की गली में गाय ,कुत्ते ना घुसे इसको लेकर आपसी चंदा एकत्र कर गेट लगाया गया है। मोहल्ले का ही जितेंद्र निर्मलकर गेट को उखाड़ कर दूसरे जगह लगाने के लिए बोलने लगा। इस पर प्रार्थी की सासू मां ने उसे गेट उखाड़ने के लिए मना किया। इस पर गुस्साए आरोपी ने फर्शी उठाकर प्रार्थी की सासू मां पर वार कर दिया। रात में जब प्रार्थी घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर के पास ही आरोपी जितेंद्र बैठा हुआ है। इस पर प्रार्थी ने उसे कहा कि मेरे परिवार वालों से क्यों विवाद किये हो ।इस पर जितेंद्र गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया था। प्रार्थी छगनलाल की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र निर्मलकर, दशरथ निर्मलकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इसी तरह प्रार्थी जितेंद्र निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दुर्गा ऑटो सेंटर सेक्टर 7 भिलाई में गाड़ी सर्विसिंग का काम करता है। उसके घर के पास ही गाय ,कुत्ते आदि से सुरक्षा की दृष्टि से रोड पर ही चंदा करके गेट लगाया गया है जिससे आवारा मवेशी व कुत्ते गली में ना घुस पाए। जितेंद्र निर्मलकर ने उस गेट को अपने घर से थोड़ा दूर लगाने की बात कही तो पड़ोस में ही रहने वाले राहुल की पत्नी विरोध करने लगी। इस पर प्रार्थी ने गुस्से में वहां पर रखी फर्श को उठाकर गेट पर पटक दिया। फर्शी टूट गई। इसके बाद राहुल अपने काम से वापस आया तब वह अपने घर के पास बैठा हुआ था। उसे देखकर राहुल ने अपने पास रखे स्टील के टिफिन को प्रार्थी जितेंद्र के चेहरे पर मारा। इसी बीच राहुल का बेटा पिंटू भी आया और धारदार चीज से प्रार्थी के चेहरे पर वार कर दिया। जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने राहुल एवं पिंटू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।