दुर्ग में गली देने को लेकर उपजा विवाद युवक ने मारा चाकू।
दुर्ग। अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे प्रार्थी के साथ आरोपी एवं उसके दोस्त ने बिना किसी कारण के गाली गलौज की। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने चाकू निकाल कर प्रार्थी पर चाकू से वार कर दिया इससे प्रार्थी को चोटे आई ।प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शिवा देश लहरे नेहरू नगर में कार वॉशिंग का काम करता है। 1 जनवरी की रात लगभग 11:30 बजे वह दुर्गा मंच के पास अपने दोस्त मोनू व साहिल के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी आरोपी फैजान अपने एक दोस्त के साथ आया और बिना कारण प्रार्थी के साथ गाली गलौज की। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी फैजान ने अपने पास रखे चाकू को निकाला और जान से मारने की धमकी देकर चाकू से वार कर दिया। जब प्रार्थी का भाई देव देश लहरे बीच बचाव करने आया तो उसे भी फैजान ने चाकू से मारा।