नववर्ष 2025 की सुरुवात युवा शक्ति की टीम ने , गौ माता सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए ,गौ माता को रेडियम पट्टा पहना कर किया
नववर्ष 2025 की सुरुवात युवा शक्ति की टीम ने , गौ माता सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए , गौ माता को रेडियम पट्टा पहना कर किया , जिसमे मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर जी के हामी से युवा शक्ति ने कार्य को किया।। श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा जिला अध्यक्ष एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय जी ने विशेष पट्टा का सयोग किया एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजस पाल, करण गुप्ता , गुड्डू भारती, धनंजय ठाकुर, अभिजीत राय, अनूप नायक, अखिल वर्मा, मोहित सिंह अंशु तिवारी, शुभम नेवरे, लाला बंजारे, कमलेश साहू , मनजीत लहरें, लाल किशोर, अब्दुल तस्लीम, प्रदीप सोलंकी, भीम चौहान शुभम, निषाद ,अनुराग शर्मा, जीनू शर्मा,अनिकेत ब्राह्मणकर, गौरव टंडी, चंदन सवाई, पिंटू साहू, अनुराग यादव, योगेश डोंगरे, अनूप नायक,निकेश मनीष मांडवी,अविनाश दुबे, एस प्रशांत, निखिल चौधरी सुमीत शर्मा , अभिषेक, निकेश , योगेश, एम राजेश, मोहित, पिंटू, एस गोपी, हरिशंकर, लाल किशोर, हेमकुमार, शुभम, धनंजय, मो अमन, वी तरुण, श्रीमती पूर्णिमा , करण , अनुराग, चंद्रभान, अनिकेत, गौरव, सागर, सभी युवा शक्ति ने कार्य को सम्पन किया , 1 ही दिन मे युवा शक्ति ने 180 गो माता को रेडियम पट्टा पहनाया ।।। ऐसे काम का सराहना पूरे प्रदेश के नेतावो ने किया ।।।