हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षा प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में गुरुवार को 11 नकलची पकड़े गए।

0

भिलाई । भिलाई हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की चल रही प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में गुरुवार को 11 नकलची पकड़े गए। आरोपी छात्रों के पास से नकल सामग्री बरामद की गई, जिसमें मोबाइल फोन में रखी गई नकल सामग्री भी शामिल थी।

 

विवि की फ्लाइंग स्क्वॉड ने करीब एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में दबिश दी। जांच के दौरान विद्यार्थियों के पास नकल सामग्री मिली। नकल करते मिले परीक्षार्थियों में तीन परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के पीछे लिखकर लाए थे। दो परीक्षार्थियों ने हाथ में नकल लिखकर रखा था। चार परीक्षार्थी प्रिंटेड नकल सामग्री रखे थे। दो अन्य परीक्षार्थी कागज में हाथ से लिखी नकल सामग्री अपने पास रखे हुए थे।

 

उड़नदस्ता टीम के संयोजक डॉ. दिनेश नामदेव ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा में नकल टीम के सदस्यों ने गुरुवार को विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा के दौरान दबिश दी। इस दौरान 11 नकल प्रकरण बनाए गए। इसमें स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको में 5, शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में 3, भिलाई महिला महाविद्यालय में, वैशालीनगर कॉलेज और जीडी रूंगटा महाविद्यालय में 1-1 नकल प्रकरण बनाया गया।

 

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई चलती रहेगी। नकल करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.