छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज

0

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। उन्हें बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

 

बता दें कि हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर आज शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है। इस मामले में पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया है। उन्हें बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था।

 

पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को 4 बार नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने बयान देने जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.