1 जनवरी से लापता बस्तर जंक्शन के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या,

0

बस्तर के पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। इसका खुलासा आज हुआ है।

 

आपको बता दें कि मुकेश चंद्राकर नए साल 1 जनवरी से लापता थे। इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी। आज पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम् सुराग हाथ लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक के खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता हुए और इसी विवाद में उनकी हत्या भी कराई गई है।

 

गौरतलब हो कि बस्तर और नक्सलवाद से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करने वाले मुकेश बस्तर चैनल नाम का यूट्यूब चैनल संचालित करते रहे हैं। वह अक्सर नक्सलियों के बीच उनकी बैठकें और जन अदालतों की रिपोर्टिंग करते हुए वीडियो यूट्यूब में अपलोड करते थे। मुकेश का दावा था कि वो इस चैनल के माध्यम से बस्तर और बस्तर के लोगों की हकीकत सामने रखते हैं। इसके आलावा मुकेश की भूमिका तब भी सामने आई थी जब उन्होंने नक्सलियों के चंगुल से जवान को छुड़ाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.