पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह
03.01.2025 को नियंत्रण कक्ष, भिलाई नगर में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 1-उप निरीक्षक कुमार सिंह सिन्हा, 2-उप निरीक्षक लक्ष्मण कोकिला, 3-सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार देवांगन, 4-प्रधान आरक्षक क्रमांक 1165 नागेश्वर लाल, 5-प्रधान आरक्षक (चालक) 838 प्रदीप कुमार सोनी, 6-प्रधान आरक्षक क्रमांक 678 कृष्णा लाल, 7- प्रधान आरक्षक क्रमांक 1210 महेन्द्र कुमार, 8-प्रधान आरक्षक क्रमांक 1158 दशरथ सिंह, 9-आरक्षक क्रमांक 1379 मोहन सिंह , 10-आर (ट्रेड) टेंट खलासी 607 अरूण कुमार, 11-हरप्रसाद यादव (फर्रास), 12-महिला आरक्षक क्रमांक 1161 नसीम सुल्ताना, 13-महिला आरक्षक क्रमांक 95 लोचन कुर्रे का सम्मान/विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे., पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पगुच्छ दिया जाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने लगभग 35 से 40 वर्ष के सेवा के अपने अनुभव का साझा किये। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे. द्वारा उदबोधन में कहा गया कि आप सभी सेवानिवृत्त हो रहे है, आपके पुलिस विभाग में पूर्ण क्षमता से इतने वर्षो तक किए गए कार्य के लिए मैं आपकी प्रशंसा करता हूँ और पुलिस विभाग की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने जो अनुभव साझा किए है, और उन्होंने जो बात कही है वह पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्वरूप है। हम सभी एक परिवार के रूप में है और जब कभी भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों को हमारी आवष्यकता होगी हम सदैव मदद् के लिए तत्पर रहेगें। श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे. द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/ कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला-दुर्ग, श्री वेदव्रत सिरमौर अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग, श्री अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुश्री ऋचा मिश्रा अति.पुलिस अधीक्षक (यातायात) जिला दुर्ग, श्री चिराग जैन, भापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री सत्यप्प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, श्री संजय पुंढीर उप पुलिस अधीक्षक बालक विरूद्व अपराध शाखा दुर्ग, श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) जिला दुर्ग, श्री एलेक्जेंडर किरो, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला दुर्ग, श्री विनेाद कुमार मिन्ज, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) जिला दुर्ग, श्री सदानंद विन्ध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) जिला दुर्ग, श्री नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, जिला दुर्ग तथा जिला विशेष शाखा, नियंत्रण कक्ष, आईयूसीएडब्ल्यू तथा रक्षित केन्द्र, दुर्ग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।