बीजापुर: वन मंत्री केदार कश्यप ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि
बीजापुर । बीजापुर में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को वन मंत्री केदार कश्यप ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों को ढाँढस बंधाया और कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्रकारजी के नृशंस हत्या से मन व्यथित है। इस दुःखद क्षण में पूरा भाजपा परिवार मुकेश चंद्राकरजी के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुकेश चंद्राकरजी की हत्या से पूरे पत्रकार समुदाय में आक्रोश है। हम उनके परिवार के साथ हैं और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों और आम लोगों ने भी मुकेश चंद्राकरजी को श्रद्धांजलि दी। उनकी हत्या की निंदा की गई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।