रायपुर: मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस उलझी, आरोपी ने बदला बयान
रायपुर । बिलासपुर रोड पर धनेली में मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने आसपास के आधा दर्जन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान एक युवक ने हत्या करना कबूल किया, लेकिन शुक्रवार सुबह वह अपने बयान से पलट गया। उसने हत्या करने से इंकार कर दिया और कहा कि डरकर उसने हत्या करना कबूल किया था।
पुलिस को शक है कि अवैध संबंध में महिला और उसकी बेटी की हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। शॉर्ट पीएम में खुलासा हुआ है कि 13 साल की नाबालिग को गला घोटकर मारा गया है।
पुलिस ने बताया कि 45 साल की महिला अपनी 13 साल की बच्ची के साथ रहती थी। पति की 7 साल पहले मौत हो चुकी है। कुछ लोगों का अक्सर हमीदा के घर आना-जाना था। इसमें आसपास के युवक भी शामिल है। उन युवकों की पहचान होने पर संदेह के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उन्हीं से पूछताछ चल रही है।
पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में 2 से ज्यादा आरोपी शामिल हैं। उन्होंने हत्या के पहले पूरी प्लानिंग की। उसके बाद एक-एक कर दोनों को मारा। महिला को मारकर उसकी लाश घर पर ही छोड़ दी गयी थी, जबकि नाबालिग की हत्या कर उसका शव घर से दूर नाली में फेंका गया। पुलिस को शक है कि महिला व उसकी बेटी से एक से ज्यादा व्यक्ति ने जबरदस्ती की है।