बिलासपुर में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़: आरोपी ने की मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बिलासपुर । बिलासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूली छात्राएं एक 50 साल के अधेड़ से परेशान हैं। आरोपी कथित तौर पर रास्ता रोककर कपड़े उतारकर नग्न प्रदर्शन करता है और विरोध करने पर मारपीट भी करता है।
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि आरोपी उन्हें स्कूल से जाते और आते समय रोककर छेड़छाड़ करता है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने एक छात्रा के सीने पर लात मार दी।
छात्राओं ने घटना की शिकायत मोपका चौकी में की, लेकिन चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, छात्राएं एसपी दफ्तर पहुंचीं और मामले की शिकायत की। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।