कोंडागांव में शादी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार, डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा
कोंडागांव । कोंडागांव में शादी का झांसा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। एक शादीशुदा युवक पंचम मरकाम ने 5 वर्ष पहले अनाचार किया था, जिससे युवती गर्भवती हो गई और 2019 में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद भी आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकियां देकर अक्सर दुष्कर्म करता था, जिससे पीड़िता पुनः गर्भवती हो गई है।
आरोपी अब दोनों बच्चों को अपना मानने से मुकर गया है। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने घरवालों के साथ आरोपी के विरुद्ध थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में फरसगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है और पीड़िता अविवाहित है। आरोपी का कहना है कि दूसरा बच्चा उसका नहीं है, इसलिए डीएनए जांच करवाई जाएगी। मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।