नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर और एक जवान शहीद
नारायणपुर । नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार शाम से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए हैं, जिनमें 2 महिला नक्सली शामिल हैं। साथ ही एक जवान भी शहीद हो गया है।
मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। सुरक्षा बलों ने एके 47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
मुठभेड़ एवं तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के परिजनों को सांत्वना देने के लिए सुरक्षा बलों के अधिकारी उनके घर पहुंचे।