नेहरू नगर यात्री प्रतीक्षालय के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर।

0

नेहरू नगर यात्री प्रतीक्षालय के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक संस्कार गोस्वामी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उसके एक पैर की हड्डी टूट गई। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट लगी है। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुपेला पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू की है।

 

पीड़ित संस्कार गोस्वामी शनिवार की रात को पावर हाउस से दोस्त आर्यन वर्मा के यहां स्मृति नगर जा रहा था। देर रात करीब 11:55 बजे जैसे ही नेहरू शनिवार की देर रात को बाइक से

 

दोस्त के घर जा रहा था युवक अस्पताल में युवक का चल रहा इलाज, हालत गंभीर

 

नगर यात्री प्रतीक्षालय के पास से स्मृति नगर की तरफ मुड़ा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। रात में ही पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आइसीयू में इलाज चल रहा है। पीड़ित के मौसेरे भाई सौरभ सिंह पवार को इसकी जानकारी हुई तो वह साजा जिला बेमेतरा से भिलाई पहुंचा। उसने ही सुपेला थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.