नेवई में बच्चियों के सामने मां से छेड़छाड़, युवक गया जेल।
नेवई के खदान पारा मोची मोहल्ला निवासी बदमाश ओमप्रकाश निर्मलकर उर्फ सोनू अपने मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के घर में घुसा। उस समय उसकी दोनों बेटियां भी थीं। आरोपित ने महिला से कहा कि वह उससे प्यार करता है। महिला ने के विरोध करने पर छेड़खानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर दोनों बेटियां मां को बचाने के लिए पहुंचीं तो आरोपित दौड़कर बाहर निकला और एक बियर की खाली बोतल लेकर दोबारा घर में घुसा। उसने महिला के सिर पर बोतल फोड़ दी और उसी से उसकी दोनों बेटियों को मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि खदान पारा मोची मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर आरोपित ओमप्रकाश निर्मलकर उर्फ सोनू के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। पीड़िता रविवार को घर पर थी। तभी शाम को करीब सवा सात बजे आरोपित ने ये
आरोपित ओमप्रकाश निर्मलकर। पुलिस
• नेवई के खदान पारा मोची मोहल्ला की घटना, मां को बचाने आई बेटियों को भी बोतल से किया घायल
हरकत की। आरोपित ने पीड़िता से कहा कि वह उससे बात क्यों नहीं करती है, जबकि वह बहुत प्यार करता है। इसके बाद उसने महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की। सिर पर बोतल फोड़ने से पीड़िता के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं उसे बचाने का प्रयास कर रहीं उसकी दोनों बेटियों को भी आरोपित ने बोतल से मारकर घायल कर दिया। आरोपित ने पीड़िता की एक बेटी की जांघ और दूसरी बेटी की हथेली में चोट पहुंचाई है। शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, छेड़खानी और जबरिया घर में प्रवेश करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की।