दुर्ग में नवजात शिशु का शव मिला, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया अपराध, जांच शुरू
दुर्ग । दुर्ग में महमरा एनीकट शिवनाथ नदी से लगभग सात माह के नवजात शिशु का शव मिला है। यह घटना दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी लोकेश सोनकर ने पुलिस को सूचना दी थी कि लगभग 7 माह के मृत अवस्था में नवजात शिशु का शव तैर रहा है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी थी। पुलिस ने अज्ञात नवजात शिशु का पोस्टमॉर्टम कराया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 94 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।