घर के सामने खड़ी एक्टिवा की चोरी,अपराध दर्ज
दुर्ग। रामदेव मंदिर के पीछे गंजपारा निवासी प्रार्थी के घर के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 बी के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक आशीष कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई कि 30 दिसंबर को उसने अपनी सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 ए टी 6653 को रात 10 बजे खड़ी कर दिया था। सुबह जब वह बाहर आकर देखा तो उसकी एक्टिवा खड़ी किए गए स्थान पर नहीं थी ।अज्ञात व्यक्ति ने एक्टिवा की चोरी कर ली थी। चोरी गए वाहन की कीमत 20,000 रुपए आंकी की गई है। अपने स्तर पर वाहन की तलाश करने के बाद प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।