जीआरपी प्रभारी भिलाई 3 ने नशे के विरुद्ध चलाया अभियान सार्वजनिक रूप से गांजा पीने वाले पर कार्यवाही, बेचने वालों की जल्द गिरफ्तारी करने गश्त टीम क्षेत्र में भेजी जा रही है।

0

भिलाई –3 (जनमत) गांजा व्यवपार की सूचना मिलने पर जीआरपी प्रभारी भिलाई 3 ने स्टोर पारा पुरैना में शराब गांजा बिकने की सूचना तस्दीक कर कल चेकिंग गस्त किया गया जिसमें  दो व्यक्तियों को सार्वजनिक जगह पर गांजा पीकर अशांति फैलाने की सूचना पर BNS की  धारा 170,126,135,/3/ में गिरफ्तार कर SDM कोर्ट  में पेश किया गया, युवकों के द्वारा पुरैना स्टोर पारा के उमेश नाग व अन्य सहयोगी से खरीदना और पीना स्वीकार किया है जिसके बाद से ही जीआरपी प्रभारी आर के बोरछा के द्वारा सुखा नशा का व्यवपार करने वाले दोनों युवकों की तलाश पतासी की जा रही है ।

जीआरपी प्रभारी ने जनमत को बताया कि युवक चोरी छिपे अवैध रूप से गांजा बिक्री का कारोबार चला रहे थे समाचार प्रकाशन और मुखबिरों से गांजा के कारोबार करने वाले युवकों का पता चला जिसके बाद कल दिनांक 7/01/2025  को जीआरपी प्रभारी एवं दल बल के साथ स्टोर पारा में दबिश दी जहां पर गांजा पीने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में दो लोगों के द्वारा गांजा कारोबार की सूचना मिली फिलहाल दोनों युवक फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । क्षेत्र में लगातार गस्त बढ़ाई गई नशे के कारोबार करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.